हरदोई भाजपा जिला कार्यालय पर पधारे भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, मंत्री नितिन अग्रवाल, मिश्रिख सांसद/प्रत्याशी अशोक रावत तथा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के समक्ष समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी से हजारों की संख्या में आये जनप्रतिनिधियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई, इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल तथा हरदोई जनपद के समस्त जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के समक्ष भाजपा में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा में अपनी पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए आसन्न लोकसभा चुनावों में हरदोई लोकसभा से पुनः भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया।