मैनपुरी: मौत के 5 महीने बाद क्‍यों कब्र खोदकर निकाला गया 10 साल के बच्‍चे का शव? जानिए पूरा किस्‍सा

# ## National

(www.arya-tv.com) यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस ने एक बच्‍चे की मौत के पांच महीने बाद उसकी डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा है। 10 साल के बच्‍चे की मां पूनम यादव ने आरोप लगाया है कि धान की रोपाई को लेकर हुए विवाद में उसके रिश्‍तेदार ने बेटे की हत्‍या कर दी।

महिला का कहना है कि लगातार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। 18 दिसंबर को न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट नम्रता सिंह ने आदेश दिया कि बच्‍चे के शव को बाहर निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जाए।

28 दिसंबर को पुलिस और प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में डेड बॉडी बाहर निकाली गई।नगला मंगद निवासी महिला पूनम ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस साल 24 जुलाई में मेरे ससुर अवसान सिंह का उनके भाइयों से झगड़ा हो गया।

विवाद के दौरान दो रिश्‍तेदारों ने उसके 10 साल के बेटे का गला घोंटकर मार दिया। फिर उसे एक स्‍कार्फ की मदद से लटका दिया। पूनम का आरोप है कि पुत्र के गम में होने के कारण वह समय से थाने में सूचना नहीं दे पाई। मैंने 24 अगस्‍त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गांव वालों ने समझौते का दबाव बनाया

पूनम ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने इस मामले में मुझ पर समझौते का दबाव बनाया जो मुझे स्‍वीकार नहीं था। पुलिस का रुख देखकर मैंने कोर्ट में याचिका लगाई।

कोर्ट ने अपने आदेश में बेटे का शव बाहर निकालकर पोस्‍टमार्टम कराने का आदेश दिया है। शव को निकाले जाते समय मां पूनम यादव और पिता मोहर सिंह भी मौजूद रहे।