(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का असर विपक्षी एकजुटता की दूसरी मीटिंग पर पड़ा है। 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई बैठक अब टाल दी गई। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात को कंफर्म किया।
केसी त्यागी के मुताबिक बेंगलुरु में होने वाली बैठक को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। बताया गया कि बिहार में शुरू हो रहे मॉनसून सेशन की वजह से ये फैसला लिया गया।
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में उठा-पटक का असर विपक्षी महाजुटान पर पड़ा है। वैसे, बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा की मॉनसून सत्र की शुरुआत भी होनेवाली है।
कहा गया कि इसी वजह से मीटिंग को टाल दिया गया है। बिहार में मॉनसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक चलने वाला है। कहा जा रहा है कि जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया था।
विपक्षी एकजुटता की बेंगलुरु मीटिंग में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना था। इसमें सीट बंटवारे पर चर्चा भी होने वाली थी। पटना की बैठक में एक साथ चलने पर सहमति बनी थी। इसके बाद अगली मीटिंग में तय होना था कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।
पटना मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनाव और बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई थी। जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर सहमति बनी थी।