बन्थरा । विधानसभा क्षेत्र के रहीमाबाद में महाराष्ट्र व राजस्थान से आए आठ मजदूरों को उनके अपने घरों में प्रशासन द्वारा क्वारन्टीन किया गया है ।इस करंट टाइन में सभी आठो मजदूरो को अपने परिवार से चौदह दिनों तक दूर रहना होगा । कोई भी मजदूर अपने किसी परिवार की सदस्य से मिलेगा ।
सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र की विधायिका व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सरोजनीनगर द्वारा महाराष्ट्र व राजस्थान से आए आठ मजदूरों को उनके अपने घरों में क्वारन्टीन किए गए मजदूरी को राशन में आटा , चावल ,दाल ,आलू ,तेल ,व मसाला आदि खाद्य सामग्री लेखपाल विशाल यादव के माध्यम से समाज सेवियों में अर्जुन सिंह ,आंगनवाड़ी कार्य कत्री प्रमोदनी एवम् रीना की मौजूदगी में राशन सामग्री का वितरण कार्य कराया है ।