पुलिस ने संभाला माहौल, रात 8 बजे बिगड़े हालात, नागपुर हिंसा के बाद कैसी है स्थिति?

# ## National

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार (17 मार्च) को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए जबकि कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. हालात को देखते हुए हिंसा वाली जगह पर कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में है.

दरअसल, सोमवार (17 मार्च) दोपहर 2 बजे विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब की कब्र को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद वहां मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और वीएचपी के खिलाफ प्रोटेस्ट करने लगे, लेकिन पुलिस ने हालात को देखते हुए वहां से मुस्लिम समुदाय को समझाकर भेज दिया.

कैसे भड़की हिंसा?
इसके बाद शाम 7 बजे वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शिवाजी चौक के पास पहुंचे और नारेबाजी की. इसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी कर रहे दोनों समुदाय के लोगों को अलग किया गया. पुलिस ने सभी को शिवाजी चौक से चिटनिस पार्क की तरफ खदेड़ा.

फिर रात करीब आठ बजे चिटनिस पार्क के आगे से पुलिस पर पथराव शुरू हो गया और भीड़ वहां आगजनी करने लगी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागे.

कैसे हैं हालात?
पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस फोर्स इलाके में मौजूद है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. पथराव करने वाले 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

सीएम फडणवीस खुद कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है