मुख्यमंत्री ने सहारनपुर में 365 युवा उद्यमियों को 14.70 करोड़ रु0 का ऋण वितरित किया

Lucknow
  • कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत 582 लाभार्थियों एवं 310 स्वयं सहायता समूहों को कुल 49 करोड़ रु0 का ऋण वितरित
  • डबल इंजन सरकार के लिए राष्ट्र तथा लोकहित सर्वोपरि, प्रदेश सरकार युवाओं की उद्यमिता को सम्मान दिलाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रही : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार के लिए राष्ट्र तथा लोकहित सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सहारनपुर में आयोजित वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अन्तर्गत जनपद के 365 युवा उद्यमियों को 14.70 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 121 युवाओं को 14.84 करोड़ रुपये, ओ0डी0ओ0पी0 के तहत 58 लाभार्थियों को 10.87 करोड़ रुपये तथा 100 लाभार्थियों को टूलकिट, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 09 लाभार्थियों को 65.07 लाख रुपये, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के 07 लाभार्थियों को 15.85 लाख रुपये, मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के 22 लाभार्थियों को 2.18 करोड़ रुपये एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 310 स्वयं सहायता समूहों को 5.19 करोड़ रुपये सहित कुल 49 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, एन0आर0एल0एम0, उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। सहारनपुर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण है। जब सकारात्मक ऊर्जा से डबल इंजन सरकार की ताकत जुड़ती है, तो सहारनपुर जैसे जनपदों को नई पहचान प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पूर्व उन्हें माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। आज से 10 वर्ष पूर्व सहारनपुर में विश्वविद्यालय होना एक कल्पना मात्र थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने यहां माँ शाकुम्भरी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण कर उसे प्रारम्भ कर दिया है। यह विश्वविद्यालय सहारनपुर को नई पहचान दिला रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25, 26 तथा 27 मार्च को जनपद स्तर पर बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अन्तर्गत किसानों, युवाओं, महिलाओं तथा उद्यमियों आदि को विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभार्थियों को सर्टिफिकेट तथा अन्य सुविधाओं का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पूरे प्रदेश में गति पकड़ रहा है।

लोक निर्माण राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने प्रदेश के नौजवानों के विकास हेतु लिए गए संकल्प को सिद्धि पर पहुंचाने का प्रमाण है। संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की छवि बदल रही है। आज उत्तर प्रदेश, देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने तथा इसके माध्यम से अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।