उत्तर प्रदेश में होली के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं कई जगहों ओलावृष्टि भी हुई, जिसकी वजह से किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है. सोमवार को राजधानी लखनऊ और अयोध्या समेत कई जगहों पर बारिश हुई, जिसके साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई लेकिन, दोपहर में तेज धूप निकलने के साथ ही एक बार फिर गर्मी का असर होने लगा.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और बारिश होने की आशंका जताई है. अगले दो दिन 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. प्रदेश में 22 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 21 और 22 मार्च को भी प्रदेश के पूर्वी संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना रहेगी.
ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान
यूपी के मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देखने को मिल रहा है. सोमवार की सुबह अचानक ही मौसम बदल गया. जिसके बाद गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर और बस्ती में सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच आधे घंटे बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि किसानों पर आफ़त बनकर गिरी है. जिसकी वजह से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल को नुक़सान हुआ है.