जेल से फेसबुक चलाता था माफिया!:अतीक अहमद के नाम से चल रही 10 से ज्यादा फेसबुक आईडी, होगी जांच

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद की भले ही हत्या हो गई हो, लेकिन उसके करतूतों का जिक्र लगातार हो रहा है। सोशल मीडिया पर अतीक अहमद के नाम से 10 से ज्यादा फेसबुक आईडी बनाई गई है। सभी में अतीक अहमद की प्रोफाइल पिक्चर लगी है। अतीक जब साबरमती जेल में था तो कुछ फेसबुक आईडी पर अतीक की पुरानी फोटो अपडेट होती रही हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अतीक क्या जेल के अंदर से फेसबुक चला रहा था?

एक फेसबुक आईडी पर उसकी लास्ट पोस्ट 23 जनवरी 2020 को डाली गई है जिसमें उसकी फोटो किसी सभा को संबोधित करते हुए है। पुलिस इन पहलुओं पर भी जांच कर सकती है कि क्या अतीक जेल के अंदर से फेसबुक चलाता था या उसके कोई गुर्गे अतीक के नाम से फेसबुक चलाते थे।

पोस्ट की थी कविता, हां मैं अतीक हूं…
अतीक अहमद की एक फेसबुक आईडी पर एक जनवरी 2014 को एक कविता पोस्ट की गई थी। जिसमें लिखा है “आपके आंसुओं का तरफदार हूं, जाने किस जुर्म में गिरफ्तार हूं, हां मैं अतीक-हां मैं अतीक हूं। आगे कविता में लिखा है… “ये सियासत का दोहरा चरित्र ही था, कुछ ना सोचा फकत माफिया कह दिया, आंधियों में सदा मुस्कुराऊंगा मैं, तुम संभालो मुझे काम आऊंगा मैं, सबके दिल से निकालगो कैसे मुझे, जेल में रहके भी जीत जाऊंगा मैं।” इस कविता के जरिए अतीक की बातें लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया था।

अतीक के नाम से कुछ फेक आईडी भी
अतीक अहमद के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ फेक आईडी भी संचालित हो रही है। सभी की प्रोफाइल पिक्चर में अतीक अहमद की ही फोटो लगी हुई है। एक फेसबुक आईडी में वर्क एट द किलर, क्रिमिनल गैंगेस्टर भी लिखा गया है। इससे यह लग रहा है कि अतीक के नाम कोई और इस्तेमाल कर फेसबुक चला रहा था। हालांकि यह जांच का विषय है कि अतीक फेसबुक चलाता था या नहीं। यदि नहीं चलाता था तो उसके नाम से यह फेसबुक चलाने वाले लोग कौन हैं।