स्कॉलरशिप बंद:मदरसा परिषद के चेयरमैन बोले-मिड डे मील, ड्रेस और फ्री किताबें मिलती रहेंगी

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले 8वीं के छात्रों की स्कॉलरशिप बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार ने कल यह फैसला लिया है। इस पर आज उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत यूपी के मदरसों में कक्षा 1-8 तक में पढ़ने वाले छात्रों को इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 से स्कॉलरशिप बंद की जा रही है। वहीं, वाराणसी में पोर्टल पर दर्ज 108 मदरसों में भी यह सुविधा बंद हो गई है। क्लास 8वीं तक के छात्रों को मदरसों में निशुल्क शिक्षा, मीड डे मील, ड्रेस, फ्री किताबें को साथ कई अन्य सुविधाएं दी जा रहीं हैं। इसलिए, इसे बंद किया गया है।

1 हजार रुपए मिलते थे

चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मदरसों में दी जाने वाली स्कॉलरशिप की दो कटेगरी थी। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को हर साल 1 हजार रुपये दिए जाते थे। जबकि, 6-8वीं तक की स्कॉलरशिप का पैसा अलग-अलग है। इसके अलावा, प्री-मैट्रिक स्कालरशिप सिर्फ कक्षा 9 और 10 के पात्र विद्यार्थियों को मिलेगी।

मदरसों ने इस साल भी किया था अप्लाई

पिछले साल तक यूपी के 16 हजार 558 मदरसों के 4-5 लाख बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई थी। इस बार भी नवंबर महीने में मदरसों में पढ़ रहे 8वीं तक के छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया था, मगर राज्य सरकार ने मदरसा सर्वे तक इसे रोका था। अब केंद्र सरकार ने इसे खत्म ही कर दिया है।