महिला सशक्तिकरण पर रैली को महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया रवाना

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)महान समाज सुधारक राजा राम मोहन रॉय  की 250 वीं जयंती के मौके पर आयोजित महिला सशक्तिकरण पर स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को महिला सशक्तिकरण की मिसाल और लखनऊ की प्रथम महिला महापौर  संयुक्ता भाटिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बच्चों को महिला सशक्तिकरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा तथा आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया है, जिससे आज महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है। 

 रैली का आयोजन राजकीय जिला पुस्तकालय लखनऊ द्वारा राजा राममोहन लाइब्रेरी फाउंडेशन कोलकाता के सहयोग से किया गया। रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेमिनार रोड लखनऊ से प्रस्थान करते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए कंडीशन सेंटर तक गई जहां राजा राममोहन राय द्वारा की गई समाज सुधार कार्यों पर एवं गतिविधियों पर चर्चा की गई। 

उक्त जागरूकता रैली में 250 स्कूली छात्राओं बालिकाओ/शिक्षकों सहित लगभग 325 गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी, विशेष कार्य अधिकारी श्रीमती सांत्वना तिवारी, उपशिक्षा निदेशक  ओपी मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक  राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक  दिनेश राठौर एवं पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय समिति शिवानी श्रीवास्तव प्रमुख रूप से रहे।