लखनऊ मुआय थाई टीम ने १९ पदक जीत कर इतिहास रचा

Lucknow

भारत में बार पायथियन गेम्स फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करके इतिहास रच दिया है. इस असाधारण तीन दिवसीय फेस्टिवल का उद्देश्य प्राचीन ग्रीक पैन हेलेनिक पायथियन गेम्स को पुनर्जीवित करना है. इंटरनेशनल पायथियन काउंसिल और पायथियन काउंसिल ऑफ दिल्ली के तत्वावधान में, 19-21 दिसंबर तक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मेगा इवेंट सम्पन्न हुआ . जिसमे तीन से ४००० हज़ार तक प्रतियोगिओं ने भाग लिया . पीथियन गेम्स में मुआय थाई , फुटबॉल, स्केटिंग, तायकंडो के साथ साथ अन्य खेलो का आयोजन हुआ . इसमें विश्व के अन्य देशों से भी प्रतियोगिओं ने भाग लिया जिसमे नाइजीरिया, घाना, नेपाल व अन्य देश शामिल रहे. देश से उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, कर्नाटक , छत्तीसगढ़, झारखण्ड की टीम शामिल रहे .
पीथियन गेम्स का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट मंत्री मिनाक्षी लेखी जी ने किया.

लखनऊ की टीम ने मुआय थाई में उत्कृष्ट रूप से भाग लिया तथा गोल्ड मैडल, सिल्वर एवं कांस्य पदक जीत कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करा .

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी में हिमांशु बहुगुणा, अक्षत सिंह , आर्यन यादव, स्पर्श , आर्यन, दिव्यांशी, पियूष एवं दिव्यांश रहे.

रजत पदक विजेता – शिवांश भार्गव , राहुल यादव , कृष , स्पर्श , मुस्कान, दिव्यांशी, सताक्षी

कांस्य पदक विजेता – अभय चौरसिआ, जय लालवानी , नैमिष, अमन एवं मानस गुप्ता

कोच एवं ऑफिसियल -, रोहित राज पॉल, संस्कार श्रीवास्तव एवं मनोज कुमार गुप्ता यह जानकारी लखनऊ मुआया थाई के सचिव धर्मेंद्र चौरसिया ने दिया धर्मेंद्र चौरसिया ने सभी खिलाड़ियों का ऑफिशिएलों को बहुत बधाई दी