बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में विकसित भारत @2047 के संबंध में हुआ‌ सेमिनार का आयोजन

# ## Education National

(www.arya-tv.com) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनाँक 21 दिसम्बर को एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति की ओर से ‘ विकसित भारत @2047 : दृष्टि से वास्तविकता तक ‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो० राणा प्रताप सिंह ने की।

मुख्य अतिथि के तौर पर आईएफएस अधिकारी डॉ० रवि कुमार सिंह मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर प्रो० नवीन कुमार अरोरा, प्रो० वेंकटेश दत्ता एवं डॉ० मोनिका शर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं‌ बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि को‌ पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम प्रो० वेंकटेश दत्ता ने सभी को कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। मंच संचालन का कार्य डॉ० मोनिका शर्मा द्वारा किया गया।

प्रो० राणा प्रताप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें विकास के पश्चिमी मॉडल की जगह नये भारतीय मॉडल को अपनाना होगा । क्योंकि इसमें अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, समाज एवं दूसरों के लिए कल्याण की भावना समाहित हैं , जो भारतीय संस्कृति की विशेषता भी है। यह मॉडल भारत को भविष्य में विश्वगुरु बनाने में भी अहम योगदान देगा।

‌ ‌ डॉ० रवि कुमार सिंह ने चर्चा के दौरान कहा, कि विकसित भारत @2047 का लक्ष्य आसान नहीं है। हमें विकसित देशों द्वारा की गयी गलतियों से सीखना होगा और उस अनुभव के आधार पर कार्य करने होंगे। जिससे सभी‌ चुनौतियों का सामना आसानी से और विकास के नये अवसरों का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

प्रो० नवीन कुमार अरोरा ने अपने विचार रखते हुए कहा, कि सुव्यवस्थित ढंग से एक साथ कार्य करके विकसित भारत @ 2047 के विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का व्यवहारिक परिवर्तन और जागरूकता किसी भी नयी पहल‌ को बेहतरीन परिणाम तक पहुँचाने के लिए जरूरी है।

‌ ‌कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो० यू० वी० किरण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ० नरेंद्र कुमार, डॉ० शैलेन्द्र कुमार यादव, विभिन्न शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।