करनैलगंज जिले के लेखपाल ने 30000 हजार रूपये की मांगी घूस,ऑडियो हुआ वायरल

Gorakhpur Zone UP

गोंडा।(www.arya-tv.com) जनपद के करनैलगंज तहसील के धानी गांव में तैनात लेखपाल अशोक सिंह द्वारा फोन पर घूस लेने की बात व उसके बदले काम कराने की बात स्वीकार करने वाला ऑडियो वायरल हुआ था। जिस पर जिला प्रशासन उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने भ्रष्ट लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है जिसकी सराहना सोशल मीडिया पर की जा रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

लोगों का कहना है कि अब देखना है कि जिला प्रशासन द्वारा शासन के मंशानुसार घूसखोर लेखपाल के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत करयी जाती है या नहीं। इस पर जब उप जिलाधिकारी कर्नलगंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लेखपाल के विरुद्ध सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है। जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। एक अन्य प्रकरण में भी उनको नोटिस दी जा चुकी है। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।