यूपी में होगी 24 मार्च को विधायक दल की बैठक, जानिए बैठक वजह

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) भाजपा योगी सरकार-02 के मंत्रिमंडल के जरिये 2024 का जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी साधेगी। मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग के साथ पिछड़ी, अति पिछड़ी और दलित वर्ग की प्रमुख जातियों को प्रतिनिधित्व देने की तैयारी है। वहीं पूरब से पश्चिम और अवध से बुंदेलखंड तक क्षेत्रीय संतुलन बनाकर महिलाओं और युवाओं को भी अपेक्षित संख्या में मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

मिशन 2022 में अपेक्षा से अधिक परिणाम मिलने के बाद सरकार और संगठन का लक्ष्य मिशन 2024 में यूपी से 2019 की तुलना में अधिक सीटें दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार दिल्ली की सत्ता दिलाना है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीते दिनों दिल्ली में दो दिन तक हुई बैठक में सहारनपुर से लेकर गाजीपुर, मथुरा से गोरखपुर, लखनऊ से झांसी तक के विधायकों को जगह देने का खाका तैयार किया है।

पिछड़े वर्ग की जातियों में जाट, गुर्जर, कुर्मी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी, शाक्य, यादव, लोधी और राजभर समाज को प्रतिनिधित्व देने पर सहमति बनी। वहीं दलित वर्ग में पासी, जाटव, कोरी, धोबी, खटीक, वाल्मीकि समाज को भी शामिल करने की तैयारी है। ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, भूमिहार, खत्री और कायस्थ समाज के नेताओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है। जीत में महिलाओं और युवाओं की बड़ी भूमिका होने से इन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा।

भाजपा नेतृत्व का मानना है कि मंत्रिमंडल में ऐसे चेहरों को शामिल किया जाए जो सरकार और संगठन की अपेक्षा के अनुरूप परिणाम दे सकें। यूपी के चुनाव में केंद्र और प्रदेश सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में उन्हें ही मंत्री बनाया जाएगा जो मिशन 2024 के मद्देनजर सरकार की छवि को बनाए रखते हुए बेहतर क्रियान्वयन कर सकें।

भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होगी। इसमें पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।