लखनऊ में हत्या कर फांसी पर लटकाया गया था युवक:पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के परवर पश्चिम गांव में शनिवार देर शाम पुजारी राकेश द्विवेदी के बेटे शोभित (21) ने हिस्ट्रीशीटर गजोधर और उसके साथियों की मारपीट से क्षुब्ध होकर फांसी नहीं लगाई थी, बल्कि इन लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इसका खुलासा रविवार रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। जिसने पुलिस की मारपीट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने वाली कहानी पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए। क्योंकि घटना के बाद से ही मृतक के परिजन हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। अब पुलिस हिस्ट्रीशीटर गजोधर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढ़ाने की बात कह रही है।

शनिवार रात घर की चौखट पर लटका मिला था शव

बिजनौर के परवर पश्चिम गांव निवासी पुजारी राकेश के बेटे शोभित का शव शनिवार रात घर की चौखट पर फंदे पर लटका मिला था। परिजन फंदे पर शव लटके होने की सूचना पर उसको फंदे से उतार कर लोक बंधु अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। राकेश और उनके भाई लवकेश ने आरोप लगाया था कि लोधन टोला निवासी हिस्ट्रीशीटर गजोधर और उसके बेटे अमित व अरविंद, वीरेंद्र, कमल, उमा, मोनू, अमित, गुड्डी व अन्य लोगों ने शनिवार देर शाम बेटे को घर के बाहर बुलाया और फिर मारपीट की। साथ ही घसीटते हुए अपने घर ले गए। जहां गमछे से गला घोट कर शव को घर की चोखट पर लटका दिया था। इससे एक दिन पहले भी इन लोगों ने शोभित के साथ खाली घर में नशेबाजी और जुआ खेलने के विरोध में पीटा था। उसको बचाने के लिए बेटी सोनल, राधा और बेटा अंशुमान पहुंचे तो उन्हें भी पीटा था। पुलिस को सूचना दी, तो उल्टा चौकी प्रभारी ने हम लोगों को ही जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद यह घटना होने पर पुलिस ने इसे आत्महत्या बताने में जुट गई। क्षेत्रीय लोगों के दबाव बनाने पर आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। जबकि शोभित की हत्या हुई थी। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। गजोधर पक्ष ने शोभित को पीटा था। इसके बाद फांसी लगाने की बात सामने आयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट  में हत्या की बात सामने आई है। जिसके चलते हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपी गजोधर, रामचंद्र, वीरेंद्र और गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

हत्या को आत्महत्या बताती रही पुलिस

लवकेश के मुताबिक उनके भतीजे शोभित की हिस्ट्रीशीटर गजोधर ने साथियों के साथ पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने भी हमारा साथ नहीं दिया। चौकी से आए दरोगा ने भी उल्टा हम लोगों को ही जेल भेजने की धमकी दी थी। उसके बाद जब शोभित की मौत हो गई तो पुलिस आत्महत्या की बात कहने लगी। ज्यादा विरोध करने पर हत्या की जगह आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही अधिकारियों को भी हत्या की जगह घटना को आत्महत्या बताते रहे।