एलडीसी टाइप राइटिंग टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

Education

(www.arya-tv.com) राजस्थान हाई कोर्ट ने एलडीसी टाइप राइटिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / क्लर्क ग्रेड- II, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA), जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से यह एडमिट कार्ड 2023 जारी किया है।

राजस्थान हाई कोर्ट की लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवार ही टाइप राइटिंग टेस्ट के लिए पात्र हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल के साथ एचसीआरएजे एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। परीक्षा प्राधिकरण 26 से 29 मई, 2023 तक जयपुर में कंप्यूटर टेस्ट (गति और दक्षता परीक्षा) आयोजित करेगा। जिसमें उम्मीदवारों को पहुंचना होगा।

Rajasthan High Court LDC प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

  • राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
  • अब रिक्रूमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • राजस्थान उच्च न्यायालय टाइप राइटिंग टेस्ट एडमिट कार्ड 2023 लिंक देखें।
  • यहां पूछे गए क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अपना विवरण जमा करें।
  • राजस्थान उच्च न्यायालय एलडीसी प्रवेश पत्र 2023 स्क्रीन पर डिसप्ले होगा।
  • हाई कोर्ट एलडीसी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें।
  • राजस्थान उच्च न्यायालय एलडीसी प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लें।