कृति सेनन ने बताया क्यों है बच्चों के लिए आदिपुरुष जरूरी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था। दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठाए थे। सबसे ज्यादा सैफ अली खान के लुक को देख कर दर्शक नाराज हुए थे। फिल्म आदिपुरुष पर आरोप लगाया गया था कि इसमें रावण के लुक को मुगलों जैसा बनाया है। वहीं ढेरों यूजर्स ने वीएफएक्स को कार्टून शोज जैसा भी करार दिया था।

वहीं, आदिपुरुष फिल्म को लेकर बॉलीवुड स्टार कृति सेनन ने कहा है कि रामायण के बड़े पर्दे के रूपांतरण आदिपुरुष पर बेहद गर्व है। इसमें वह माता सीता का किरदार निभा रही हैं और बाहुबली स्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

कृति सेनन का कहना है कि इन कहानियों को बनाना महत्वपूर्ण है। यह बच्चों के लिए एजुकेशनल हैं। मुझे लगता है कि अगर मैंने इसे नहीं देखा होता तो आज के बच्चों ने भी नहीं देखा होता। मुझे लगता है कि विजुअली आप ज्यादा चीजों को याद रख सकते हैं।

कृति ने आगे कहा कि बच्चों को इस कहानी से अवगत कराने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे उनके दिमाग में अंकित कर लिया जाए, इसे देखना महत्वपूर्ण है। यदि आप इसे इतने सालों के बाद अब निकाल रहे हैं, तो उसी कहानी को उन दर्शकों से संबंधित होने की भी जरूरत है, जिन्हें यह पूरा कर रहा है।