जानें Ban vs NZ में करियर के आखिरी टेस्ट में रास टेलर ने किसका तोड़ा रिकार्ड

# ## Game

(www.arya-tv.com) बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। दिग्गज कीवी खिलाड़ी रास टेलर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने इस दौरान एक खास मुकाम हासिल किया और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के डेनियल विटोरी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। टेलर का यह 112वां टेस्ट मैच है। विटोरी ने भी इतने ही मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इन दोनों के बाद इस सूची में पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग का नाम है। उन्होंने 111 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं ब्रेंडन मैक्कुलम ने 101 मैच खेले हैं।

16 साल लंबे करियर का अंत

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रहा टेस्ट रास टेलर का आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने सीरीज की शुरुआत से पहले अपनी रिटायमेंट की घोषणा कर दी थी। 30 दिसंबर 2021 को टेलर ने पुष्टि की थी कि इस गर्मी के अंत में आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ वह अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंग। टेलर ने कहा है कि वह इस सीजन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले लेंग। इसके साथ ही उनके 16 साल लंबे करियर का अंत हो जाएगा।

दूसरे टेस्ट के पहले दिन कीवी टीम मजबूत स्थिति में

बता दें कि सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है। पहले टेेस्ट में मेजबान टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन कीवी टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। टीम बड़ी स्कोर की ओर बढ़ गई है। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए थे। क्रीज पर कप्तान टाम लेथम 186 और डवेन कानवे 99 बनकर डटे हुए हैं। विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शरीफुल इस्लाम ने पवेलियन भेजा।