जाने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना व प्राविधिक शिक्षा मंत्री के बूथाें का हाल, वीआइपी बूथाें पर जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान

# ## Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) शाहजहांपुर के वीआइपी बूथ भी सर्वाधिक व न्यूनतम मतदान की श्रेणी में शामिल रहे। शहर के भाजपा प्रत्याशी व वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Finance Minster Suresh Khanna के गृह क्षेत्र दीवान जाेगराज के मतदेय स्थल पर करीब 63 फीसद मतदान हुआ।

जबकि प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद Technical Education Minister Jitin Prasad के बूथ पर 37 फीसद मतदान हुआ। शहर के मुहल्ला दीवान जोगराज स्थित 309 बूथ पर 928 मतदाताओं में 569 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 210 बूथ पर 647 में 430 वोट पड़े। इसी मतदेय स्थल पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मतदान किया।

सपा प्रत्याशी तनवीर खां ने बूथ 133 पर 1228 में 614 वोट पड़े। यहां करीब 50 फीसद मतदान हुआ। जबकि लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद अधिक था। शहर के वीआइपी बूथ डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज पर मात्र 37.87 फीसद मतदान हुआ। यहां 1146 वोट है। ददरौल में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के गांव ढकिया परवेज 81 फीसद मतदान हुआ।

कटरा में विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह के गांव डभौरा में बूथ पर कुल मतदान 49.50 फसीद रहा। सपा प्रत्याशी राजेश यादव के गांव सिउरा में कुल मतदान फीसद 64.38 रहा। कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह के गांव अली अकबरपुर नवादा के बूथ 149 पर 82 फीसद मतदान हुआ।