न्यूरो के मरीजों की देखभाल के लिए तैयार की जाएंगी स्पेशलिस्ट नर्स, जानिए कहा होगी नर्सिंग प​ढ़ाई

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) के न्यूरो साइंस सेंटर में एमएससी नर्सिंग इन न्यूरो साइंस कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष कोर्स का प्रारूप तैयार करा रहे हैं। इसका फायदा यहां भर्ती होने वाले मरीजों को मिलेगा, साथ ही न्यूरोलाजी और न्यूरो सर्जरी के मरीजों की देखभाल करने वाली स्पेशलिस्ट नर्सेंज में भी मिलेंगी।

एलएलआर अस्पताल परिसर स्थित न्यूरो साइंस सेंटर के न्यूरोलाजी एवं न्यूरो सर्जरी विभाग में मरीजों का अत्याधिक दबाव है। वहीं, मरीजों की देखभाल के लिए नर्सिंग स्टाफ की भी भारी कमी है। इस समस्या से निजात के लिए न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष ने न्यूरो साइंस सेंटर में एमएससी नर्सिंग कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। ताकि मरीजों की देखभाल के लिए स्पेशलिस्ट नर्सिंग स्टाफ मिलेंगी। साथ ही दूसरे अस्पतालों में ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ की कमी भी पूरी होगी।

शासन से मांगी अनुमति : एमएससी नर्सिंग इन न्यूरो साइंसेज कोर्स शुरू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। साथ ही अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से कोर्स की संबद्धता के लिए पत्र लिखा गया है।

-न्यूरो सांइस सेंटर में 116 बेड हैं। एमएससी नर्सिंग इन न्यूरो साइंसेज कोर्स के लिए प्रति 10 बेड पर एक सीट मिलती है। उस हिसाब से 16 सीटें आसानी से मिल जाएंगी। इस कोर्स का पूरा मसौदा तैयार करके जल्द ही प्राचार्य के माध्यम से शासन और विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। – डा. मनीष सिंह, विभागाध्यक्ष, न्यूरो सर्जरी, जीएसवीएम मेडिकल कालेज।