पड़ोसी मुल्कों में कोरोना का कहर,उत्तर कोरिया में एक भी मरीज नहीं?

## International

आर्य टीवी डेस्क। चीन से निकलकर कोरोना वायरस यूरोपीय देशों में फैला, लेकिन उससे सटा उत्तर कोरिया इससे बिल्कुल मुक्त है। किम जोंग उन लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके वहां एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।

मार्च में एक खबर आई थी कि तानाशाह किम जोंग ने एक व्यवसायी को गोली मारने का आदेश दिया था। यह व्यापारी चीन से लौटा था। इसके बाद उत्तर कोरिया से बयान आया कि हमारे वहां एक भी को​रोना के मरीज नहीं है। एक मार्च को गोली मारने की खबर आई थी।

अमेरिका का दावा है कि उत्तर कोरिया में न सिर्फ कोरोना फैला है बल्कि बड़ी तादात में मरीज हैं। उत्तर में चीन, दक्षिण में साउथ कोरिया की सीमा लगने के बाद भी उत्तर कोरिया में एक भी मरीज नहीं है। यह अचरज करने वाली बात है।

अब सवाल यह है कि किम जोंग उन के दावों में कितनी सच्चाई है। कई लोगों का कहना है कि किम जोन संक्रमण को छुपा रहे हैं। उत्तर कोरिया से चीन के व्यापारिक रिश्ते बहुत अच्छे हैं। ऐसे में यह कैसे संभव है कि उत्तर कोरिया इससे कैसे बचा रह सकता है।