कानपुर अपहरण-हत्याकांड, आरोपितों को 48 घंटे की रिमांड, पांडु नदी में संजीत के शव की तलाश शुरू

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव के अपहरण-हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कोर्ट से आरोपिताें का 48 घंटे का रिमांड लेने के बाद साक्ष्य तलाशने शुरू कर दिए है। रिमांड के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही के बाद पांडु नदी में संजीत के शव की तलाश शुरू की है। मोटरबोट की मदद से पीएसी जवान नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

नई शिक्षा नीति 2020: अब स्कूलों में खत्म होगा 10+2 सिस्टम, लागू होगी ये नई व्यवस्था

संजीत के अपहरण और हत्या में आरोपित तीन आरोपितों के कस्टडी रिमांड में पुलिस ने पूछताछ की। आरोपितों नीलू और ज्ञानेंद्र को फत्तेपुरगोही लोहे वाले पुल ले गई थी और शव फेंकने की जगह पूछी थी। आरोपितों ने पुल के बीच वाले पिलर से सटाकर शव फेंकने की जानकारी दी थी।

नई शिक्षा नीति 2020: अब स्कूलों में खत्म होगा 10+2 सिस्टम, लागू होगी ये नई व्यवस्था

बुधवार देर शाम अंधेरा होने के चलते शव की तलाश शुरू नहीं हो सकी थी। गुरुवार की सुबह 9.30 बजे पीएसी जवान बोट लेकर आ गए। आरोपितों के बताए स्थान से अंदाजा लगाते हुए पीएसी ने पांडु नदी में सर्च अभियान शुरू किया है। फिलहाल अभी तक शव का पता नहीं चला है।