कानपुर: डीजीपी के आदेश पर 26 पुलिसकर्मियों के तबादले

Kanpur Zone UP

कानपुर। जिले में पुलिसकार्मियों की बड़ी सख्या में फेरबदल किया गया है, डीजीपी के आदेश पर बड़ी कार्यवाही की गई है। एसएसपी ने सोमवार को दस थानाध्यक्ष समेत 26 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया। इसी को लेकर चर्चा का महोल बना हुआ है।

एसएसपी द्वारा जारी तबादला लिस्ट में शिवराजपुर के थाना प्रभारी शेष नारायण पांडे को नरवल नौबस्ता के कुंज बिहारी मिश्रा को कोहना, नरवल के प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा को चमनगंज थाना प्रभारी चमनगंज राज बहादुर सिंह को क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी सार्क प्रभु कांत को क्राइम ब्रांच फजलगंज के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर को थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इसी तरह सचेंडी के थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह को फजलगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। कर्नलगंज में तैनात स्नेह लता को महिला थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सर्विलांस सेल में तैनात सतीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता और कोहना के प्रभारी निरीक्षक रामबाबू को क्राइम ब्रांच का इंचार्ज तैनात किया गया है। ककवन के थानाध्यक्ष अमित मिश्रा को थानाध्यक्ष शिवराजपुर बनाया गया है, एसएसआई चकेरी संतोष कुमार ओझा को थानाध्यक्ष ककवन और एसएसआई नौबस्ता देवेंद्र सिंह सोलंकी को थानाध्यक्ष सचेंडी बनाया गया है। महिला थाना प्रभारी वर्षा को पिंक चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

तबादला सूची में थाना प्रभारियों के अलावा अन्य भी नाम शामिल हैं। इनमें चकेरी के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध वीरेंद्र बहादुर यादव को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बर्रा बनाया गया है। चौकी प्रभारी घाटमपुर रोहित कुमार तिवारी अब अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना चकेरी होंगे। चौकी प्रभारी फूलमती पंकज मिश्रा को चौकी प्रभारी जाजमऊ बनाया गया है। पिछले दिनों वाजिदपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद चौकी प्रभारी जाजमऊ अनुराग सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

पुलिस लाइन में तैनात योगेंद्र सिंह सोलंकी को चौकी प्रभारी उत्तरीपुरा, चौकी प्रभारी ईदगाह प्रमोद कुमार को थाना बिठूर चौकी प्रभारी, जनता नगर प्रमोद यादव को चौकी प्रभारी कुरियां, पंकज कुमार को थाना नवाबगंज से चौकी प्रभारी जनता नगर, देवेंद्र सिंह को थाना चौबेपुर से चौकी प्रभारी टीपी नगर, अर्पित तिवारी को चौकी प्रभारी टीपी नगर से चौकी प्रभारी जेल, पुलिस लाइन से खालिद खान को चौकी प्रभारी फूलमती बजरिया, राधा पाल को प्रभारी पिंक चौकी स्वरूप नगर से रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात सुखबीर सिंह को चौकी प्रभारी घाटमपुर बनाया गया है।