आयकर विभाग की छापेमारी, लोहा सीमेंट कारोबारियों पर पहले से थी नजर, राज निकले बड़े

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) शहर के लोहा सीमेंट कारोबारी के उपर पहले से आयकर विभाग की भी नजर। आचान ही ​अधिकारियों की टीम कारोबारीयों के कार्यालय पहुची,रोहित गुप्ता और राजेंद्र के आवास पहुंचकर दस्तावेेजों को खंगाला शुरू कर दिया है। कार्रवाई में करीब चार करोड़ रुपये की अघोषित आय मिलने की चर्चा है, लेकिन अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।

कोरोना काल में आयकर विभाग ने सबसे बड़ी कार्रवाई शहर के लोहा कारोबारी के यहां की। एक दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ उनके कार्यालय व आवास पर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार कारोबारी ने लॉकडाउन के दौरान करोड़ों रुपये का टर्नओवर किया। इसके अलावा कुछ समय पहले कारोबारी के करीब दो करोड़ रुपये लूटे गए, जिसमें से करीब 1.73 करोड़ रुपये पुलिस ने बरामद किया।

उसी के बाद से ही कारोबारी आयकर विभाग के रडार पर आ गया था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनकी रोहित इंटरप्राइजेज, एसपी इंटरप्राइजेज, समेत आधा दर्जन फर्मों के रिकार्ड चेक किए। दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की। सूत्रों के अनुसार लंबी जांच के बाद अधिकारियों ने करीब चार करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी।

हालांकि इस मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, लोहा कारोबारी रोहित गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने कार्यालय पर सर्वे किया है। उनका पूरा सहयोग किया गया। अघोषित आय के बारे में उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। कहा, इस संबंध में मेरे सीए ही कुछ बता सकते हैं। हालांकि सीए श्रीकुमार ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया।