आगरावासी गंभीरता से ले संक्रमण को लगातार बड़ रहे मामले

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com)  ताजनगरी में एक बार फिर कोरोना वारयस का प्रकोप देखने को मिल रहा है, गंभीरता इस बात पर बनी हुई है कि संक्रमितों के केस लगातार बड़ते जा रहे है, मौसम ठंडा होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है, इसलिए बचाव की जरूरत है।

रविवार को नाई की मंडी निवासी 60 वर्षीय महिला का निधन हुआ है। आगरा में अब मृतक संख्‍या 161 हो चुकी है। रविवार को 71 नए मामले आए हैं। इससे पहले इस महीने के सर्वाधिक 76 केस शनिवार को आए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8611 पर पहुंच चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस कुछ घटकर 536 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 7914 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 323543 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार तक 320825 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर मामूली घटकर 91.91 फीसद पर आ चुकी है।

सरकारी आंकड़ों में कोरोना वायरस से एक और मौत दर्ज हो चुकी है। अभी तक 161 की मौत हो चुकी है। वहीं, रविवार को 71 नए केस आए, इसमें गंभीर मरीजों की संख्या अधिक है। नाई की मंडी निवासी 60 साल की महिला मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया।

जांच में कोरोना की पुष्टि हुई, इलाज के दौरान मौत हो गई। 161 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सांस लेने में परेशानी होने पर गंभीर हालत में भर्ती द्वारिका कुंज डिफेंस एस्टेट, सिविल लाइंस, इंद्रा कालोनी शाहगंज, रोशन मोहल्ला जैन मंदिर, करकुंज निवासी दंपती, दो बैंक कर्मी, जिला जेल में तैनात होम गार्ड की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिविल लाइंस निवासी डाक्टर, जज कंपाउंड निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य, एलोरा एन्क्लेव दयालबाग निवासी एक ही परिवार के दो सदस्यों सहित 71 केस आए हैं। इसमें से 30 मरीजों की हालत गंभीर हैँ।