विधानसभा चुनावों से पहले हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, राकेश टिकैत ने की यह खास अपील

## National

(www.arya-tv.com) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज गुरुवार को बैठक की। जिसके बाद किसान मोर्चा के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनावों में किसान विरोधी भाजपा को सजा देना होगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बजट से नाराजगी जताते हुए कहा कि बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन नुक़सान हुआ है। उत्तर प्रदेश में हमारा सभी से ये सवाल रहेगा, जो भी वोट मांगने आएंगे उनसे पूछेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?

उन्होंने आगे कहा कि एक पर्चा देंगे वोटर्स को जिसमें कई सारे सवाल होंगे, सभी वोट मांगने वालों से उसमें हां या ना में जवाब लेंगे। उत्तराखंड में भी ये पर्चा लोगों को बांटेंगे, जिसमें हमारे सवाल है। इसका जवाब वोट मांगने आये सभी से लेंगे।

इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को दें सजा: राकेश टिकैट
किसानों के नेता राकेश टिकैट ने क​हा कि इन जवाबों के आधार पर वोटर खुद तय करेगा कि किसको वोट देना है? राकेश टिकैत ने ट्वीट कर एक बयान भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की जनता के नाम अपील जारी कर कहा सरकार से सवाल करे। 

वहीं योगेंद्र यादव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा को इस चुनाव में किसान विरोधी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर किया गया है। और दर्शन पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश मिशन हमने लखीमपुर खीरी घटना के बाद शुरू किया था। अभी भी मोर्चा के मुद्दे पेंडिंग है, इसलिये मिशन उत्तर प्रदेश अभी जारी रहेगा। दर्शन ने आगे क​हा कि लखीमपुर मामले में अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया गया है अब तक। इसकी वजह से बीजेपी का ग्राफ काफी नीचे आया है। बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना होगा।