बाइडेन बोले- खुफिया रिपोर्ट में पुतिन के इरादों का खुलासा; कीव पर होगा पहला अटैक

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन पर हमला करने की रूस पूरी तैयारी कर चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार रात को सहयोगी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत के बाद टेलीविजन संबोंधन में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास रूस की तैयारी के बारे में पुख्ता खुफिया सूचनाएं मौजूद हैं।

बाइडेन ने कहा कि रूस की सेना ने सबसे पहले यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कीव में 28 लाख लोग रहते हैं और रूस के हमले की स्थिति में उन सबकी जिंदगी खतरे में आ जाएगी।

यूक्रेन में गैस पाइपलाइन पर हमला
इधर, यूक्रेन के लुहान्सक में एक हमले से गैस पाइपलाइन फट गया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हमले के बाद यूक्रेन के इमरजेंसी विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। वहीं रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन अशांति फैलाने के लिए यह साजिश रच रहा है। रूसी समाचार एजेंसी रिया नवोस्टी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के अलगाववादियों के हमले में गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा है।हमला किया, तो कड़े प्रतिबंध लगाएंगे
बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अभी भी वक्त है, पुतिन बातचीत की टेबल पर आकर इस विवाद का हल निकालें।’ बाइडेन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो उसे कड़े आर्थिक प्रतिबंध झेलने होंगे। उन्होंने रूस पर झूठी सूचनाएं फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।