UP Election के पहले तीन दिन लखनऊ के आसमान पर मंडराएंगे 32 हेलीकाप्टर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त होते ही वीआइपी मेहमानों का अगला पड़ाव लखनऊ होगा। अगले तीन दिनों में 32 वीआइपी मेहमानों के हेलीकाप्टर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसमान पर घड़घड़ाएंगे। लखनऊ एयरपोर्ट ने इस बार वीआइपी मेहमानों के हेलीकाप्टर और चार्टर के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की है।

लखनऊ में पिछले चार दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसपास के कई जिलों में सभा करने के लिए लखनऊ पहुंचे। उनके हेलीकाप्टर और चार्टर विमानों के आने से लखनऊ एयरपोर्ट पर हलचल भी बढ़ी है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकाप्टर भी लगातार एयरपोर्ट पर मंडरा रहे हैं। अब तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है।

एयरपोर्ट पर है खास तैयारी :

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर व चार्टर प्लेन के कारण नियमित उड़ानों पर कोई असर न पड़े। इसकी भी तैयारी कर ली गयी है। इस बार एयरपोर्ट पर इन हेलीकाप्टर व चार्टर प्लेन के लिए नान स्टैंड पार्किंग को बनाया गया है। इस नान स्टैंड पार्किंग में एक साथ 12 हेलीकाप्टर और छह स्पेशल चार्टर खड़े हो सकेंगे।

इतना देना होगा पार्किग :

स्टार प्रचारकों को लाने वाले हेलीकाप्टर और निजी चार्टर प्लेन को दो घंटे तक लखनऊ एयरपोर्ट पर कोई भी पार्किंग शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद भार के अनुसार पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। एयरपोर्ट पर 100 मीट्रिक टन भार वाले हेलीकाप्टर का पार्क‍िंग शुल्‍क 900 रुपये प्रत‍िघंटा है, जबकि इसके ऊपर वजन बढ़ने पर 1760 रुपये पार्किंग शुल्क देना पड़ता है।