अलग-थलग पड़ने के बाद जितेंद्र बिसेन का यू-टर्न: ज्ञानवापी मामले में केस वापस लेने से पीछे हटे

# ## UP

(www.arya-tv.com)  विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन खुद को अलग-थलग होता देख 24 घंटे बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। रविवार के अपने मैसेज और फोन पर हुई बातचीत पर सोमवार को बिसेन ने यू-टर्न लिया। वाराणसी में कहा कि मीडिया ने मेरे मैसेज का गलत अर्थ निकाला है। हालांकि वह चौबीस घंटे तक मोबाइल बंद कर चुप क्यों रहे, इस पर वह कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। बिसेन का फोन पर दिया गया यह बयान सामने आने के बाद लोग उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

जितेंद्र सिंह बिसेन ने सोमवार को वाराणसी की दीवानी कचहरी में कहा कि यहां हमारे संगठन के नेतृत्व में 7 मुकदमे चल रहे हैं। 6 मुकदमे ज्ञानवापी परिसर को लेकर हैं और एक मुकदमा लाटभैरव को लेकर है। ज्ञानवापी परिसर सर्वे को लेकर राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार का मुकदमा आज की डेट में देश भर में हाईलाइट हो चुका है। इस मुकदमे के कारण ही दो दिन ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई भी हुई।

नया मुकदमा दाखिल करेंगे बिसेन
जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा, ‘कल मेरे द्वारा एक मैसेज मीडिया को दिया गया था कि काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर से संबंधित मुकदमा वापस ले सकते हैं विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख…!’ उन्होंने कहा कि आप सभी को स्पष्ट कर दूं कि राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार का मुकदमा वापस नहीं हो रहा है। अन्य 6 मुकदमों में से एक मुकदमा जो मुकदमा नंबर 350 है, जिसमें मैं खुद आदिविश्वेशर स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर की तरफ से वादी हूं, उसे वापस ले लिया हूं। उसके लिए नया मुकदमा दाखिल करूंगा।

इसकी वजह बताते हुए जितेंद्र ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर को लेकर जो चल रहा है, उसमें कई देश विरोधी शक्तियां शामिल हो चुकी हैं। वह प्रदेश में दंगा कराना चाहती थी। उनकी साजिश को विफल करने के लिए कई निर्णायक कदम उठाने पड़े। प्रशासन द्वारा जिस तरह से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा गया, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं।

संगठन की सभी इकाइयां भंग की
जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि हमारे मुकदमों से जुड़े कई लोग कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से संचालित हो रहे थे। हमें विवशता के कारण यह निर्णय लेना पड़ रहा है। अपने बाकी सभी 6 मुकदमों से विश्व वैदिक सनातन संघ अपनी पैरोकारी हटाता है। हम संगठन की प्रदेश, मंडल, जिला और वार्ड स्तर की अपनी सभी कार्यकारिणी / इकाइयां तत्काल प्रभाव से भंग कर रहे हैं। लीगल एडवाइजर कमेटी दो दिन पहले ही भंग कर दी गई है। हम जल्द ही नए मुकदमे अपनी युवा इकाई हिंदू राष्ट्र पुनर्स्थापना संघ के नाम से फाइल होगा।

6 मुकदमों से अपनी पैरोकारी वापस लिए

जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि राखी सिंह विश्व वैदिक सनातन संघ की फाउंडर मेंबर हैं। मैंने अभी स्पष्ट किया है कि कई देश विरोधी शक्तियों के साथ लोग मिल चुके हैं, जिसमें कांग्रेस और सपा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के मुकदमे को छोड़ कर हम वाराणसी से संबंधित अन्य 6 मुकदमों से अपनी पैरोकारी वापस ले रहे हैं।

जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि जितेंद्र सिंह बिसेन खुद भय का दूसरा नाम है। मैं पूर्ण रूप से अकेले पूरे देश में चलता हूं। आज तक सरकार से कभी सुरक्षा नहीं मांगी। आप लोग अपने दिमाग से यह बात निकाल दें कि मैं किसी से डर सकता हूं, या दबाव में आ सकता हूं।