जिया खान सुसाइड केस: राबिया खान की चुनौती पर जरीना वहाब ने किया रिएक्ट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बीता दिन जहां एक तरफ अभिनेता सूरज पंचोली और उनके परिवार के लिए खुशियां लेकर आया है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान को कोर्ट के दरवाजे से मायूसी के साथ लौटना पड़ा। दरअसल, 28 अप्रैल को अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है। 10 साल बाद आए इस फैसले में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया, जिसके बाद राबिया खान ने दावा किया है कि वह इस हाई कोर्ट में अपील करेंगी। जिया खान की मां के इस फैसले पर अभिनेत्री जरीना वहाब ने रिएक्शन दिया है।

जिया खान के मामले की अंतिम सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली के साथ उनकी मां जरीना वहाब भी थीं। इस केस में सबूतों की कमी के कारण अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से बरी कर दिया गया है। जहां सूरज और उनके परिवार ने राहत महसूस की, वहीं जिया की मां राबिया खान ने कहा कि वह फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगी।

राबिया खान के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, जरीना वहाब ने एक मीडिया संस्थान को बयान दिया कि, ‘राबिया अपनी संतुष्टि के लिए जो चाहे कर सकती हैं। न्याय दिया गया है।’ जरीना वहाब ने भारतीय न्यायपालिका प्रणाली में अपना दृढ़ विश्वास भी व्यक्त किया और कहा कि, ‘सत्य की हमेशा जीत होती है।’

केस से बरी होने के तुरंत बाद, सूरज पंचोली ने एक बयान जारी कर उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले 10 साल में उनका समर्थन किया। अभिनेता बोले, ‘फैसले ने 10 लंबे दर्दनाक साल और रातों की नींद हराम कर दी, लेकिन आज मैंने न केवल अपने खिलाफ यह केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है।

इस तरह से दुनिया का सामना करने के लिए बहुत साहस की जरूरत है। मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है वैसा कोई न झेले। मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा, लेकिन मुझे खुशी है कि यह अंत में न केवल मेरे लिए बल्कि विशेष रूप से मेरे परिवार के लिए समाप्त हो गया। इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है।’