JEE Advanced 2021: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट इस तरह करें चेक

# ## Education

(www.arya-tv.com) आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (Architecture Aptitude Test Result 2021) रिजल्ट आज यानी कि 22 अक्टूबर, 2021 को जारी होने की संभावना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (Indian Institute of Technology, Kharagpur) एएटी परीक्षा परिणाम आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि संस्थान ने नतीजों के समय जारी होने की घोषणा नहीं की है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, “एएटी परीक्षा समाप्त हो गई है और एएटी परिणाम 22 अक्टूबर, 2021 को होने की उम्मीद है। उम्मीदवार एएटी परिणाम की घोषणा के बाद ही एएटी विकल्प भर सकते हैं।

B. Arch. कोर्स जिन इंस्‍टीट्यूट में संचालित किया जाता है, उसमें IIT (BHU) बनारस, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की शामिल हैं। बता दें कि परीक्षा 18 अक्टूबर 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। वहीं इस परिणाम से संबंधित ज्यादा विवरण के लिए उम्मीदवार IIT JEE की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।