जैकलीन की जमानत पर फैसला आज:एक्ट्रेस ने अदालत से कहा था- ED ने सिर्फ मुझे परेशान किया

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  म नी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर आज यानी 11 नवंबर को फैसला आएगा। इस केस में गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान जैकलीन भी कोर्ट पहुंची थीं।

जैकलीन ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया है। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया, लेकिन ED ने मुझे सिर्फ परेशान किया है। इस पर ED ने कहा था कि जैकलीन के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत न दी जाए।

ED की जांच पर जैकलीन बोलीं- सारे आरोप बेबुनियाद
जैकलीन ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था, ‘मैं अपने काम के सिलसिले में विदेश जाती रहती हूं, लेकिन मुझे विदेश जाने से रोक दिया गया। मुझे अपने परिवार वालों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। मैंने इन सब बातों के लिए जांच एजेंसी को ईमेल किया था, लेकिन उसका भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं देश छोड़कर भागने वाली हूं। फिर उन्होंने मुझे LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कर रोक दिया। ED के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।’

ED ने जमानत का विरोध किया, कहा- भाग सकती हैं जैकलीन
ED की तरफ से वकील ने कहा, ‘जैकलीन एक विदेशी नागरिक हैं। उनका परिवार श्रीलंका में रहता है। जैकलीन ने दिसंबर 2021 में भागने की भी कोशिश की थी।’ पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जैकलीन को अंतरिम जमानत दी थी।

ED ने तब भी जमानत के फैसले का विरोध किया था। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया, सबूत सामने आने पर ही सब खुलासे हुए। ED का ये भी कहना था कि उन्होंने भारत से भागने के लिए काफी कोशिश की थी, लेकिन LOC जारी होने के कारण ऐसा नहीं कर सकीं।

रिलेशनशिप में थे जैकलीन-सुकेश, ED की पूछताछ में जैकलीन ने कबूला था
मामले की शुरुआत में जैकलीन और सुकेश के बीच रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें उड़ीं। खबरें आईं कि सुकेश को डेट करने के दौरान उन्हें सुकेश से कई महंगे तोहफे मिले। इनमें ज्वेलरी, क्रॉकरी, 4 पर्शियन
बिल्लियां और एक घोड़ा शामिल था। एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। वहीं घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए बताई गई है।