(www.arya-tv.com) आप किसी इमरजेंसी में हैं और फोन काम नहीं कर रहा है तो परेशान न हों, सड़क किनारे लगे बाक्स में जाकर हेलो बोलिए और कुछ ही देर में आपको मदद मिल जाएगी। जी हां, महानगर के 21 चौराहों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के तहत इमरजेंसी बाक्स लगा दिए गए हैं। इन बाक्स में बोलने पर आवाज नगर निगम में बने कंट्रोल रूम में सुनाई देती है।
इसलिए लगाया गया है बाक्स
कंट्रोल रूम में बैठी महिला सिपाही तत्काल जगह और परेशानी पूछती है और समस्या का समाधान कराने में जुट जाती है। आइटीएमएस के तहत महानगर के 21 चौराहों पर इमरजेंसी बाक्स लगाए गए हैं। इन बाक्स को लगाने का उद्देश्य चौराहे पर कोई हादसा, लूट, छेड़खानी, मारपीट या अन्य कोई समस्या होने कंट्रोल रूम से मदद मांगना है।
ऐसे मांगी जाती है मदद
इमरजेंसी बाक्स में लगी लाल बटन को दबाकर कोई भी व्यक्ति अपनी बात सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचा सकता है। बटन दबाने के बाद जैसे ही संबंधित व्यक्ति कुछ बोलेगा, पूरी बात कंट्रोल रूम में सुनानी देने लगेगी। कंट्रोल रूम में बैठी महिला समस्या और जगह की जानकारी लेने के बाद तत्काल 112 नंबर पर फोन कर सहायता भेजेगी। यदि कोई हादसा हुआ है तो कंट्रोल रूम से एंबुलेंस की सहायता के लिए भी फोन किया जाएगा।