(www.arya-tv.com) अशफाक नगर कमच्छा क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर करीब 12 अचानक साड़ी के कारखाने में सिलेंडर से आग लगने के बाद चार लोगों की जलकर मौत हो गई। सिलेंडर या शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी होने के बाद आस पड़ोस में हड़कंप मच गया और हादसे में कारखाने में काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई। पड़ोसियों के अनुसार कारखाने में खाना बनाते समय संभवत: आग लगने की वजह से हादसा हुआ और आग लगने के साथ ही लपटें तेज हो गईं। दहशत में आस पड़ोस के लोग भी बाहर निकल आए और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय लोग दबी जुबान में कुछ लोगों द्वारा हादसे को दबाने के लिए शवों को छिपाने का भी आरोप लगा रहे हैं।
हादसे में चार की मौत : दोपहर में हुए इस हादसे में साड़ी फिनिशिंग का काम करने वाले वाराणसी के मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल और उनके बेटे मोहम्मद शाबान, बिहार के अररिया में दयागंज निवासी कारीगर एजाज और अररिया के ही रामपुर मोहनपुर के डमहेली कस्बा के मुन्तशिर की मौके पर ही मौत हो गई।
शव छिपाने का आरोप : इस घटना में स्थानीय लोगों के अनुसार लोगों ने चारों की लाश को छिपा दिया था। किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को लाश बगल वाले कमरे में मिली। पुलिस साड़ी के घसीटने के निशान से बगल वाले कमरे में पहुंची तो पूरा प्रकरण सामने आया। आसपास के लोगों ने इस घटना को भरपूर दबाने की कोशिश की तो पुलिस अब कई अन्य आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने के मूड में है।