बिना सामाजिक प्रयास के बाल श्रम खत्म करना सम्भव नहीं: प्रो. श्रीवास्तव

Uncategorized

(www.arya-tv.com) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर (केंद्रीय विश्वविद्यालय), लखनऊ, द्वारा कल यानी 12 जून को बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस मनाने के लिए एस.ओ.सी. के तत्वाधान में विधि अध्ययन विद्यापीठ के द्वारा “बाल श्रम की रोकथाम: हमें बच्चों के अधिकार को गंभीरता से लेने की आवश्यकता क्यों है” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति प्रो. संजय सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ) अजेन्द्र श्रीवास्तव विधि संकाय बी.एच.यू. जी ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि “बाल श्रम ख़त्म करने के लिए केवल विधि ही पर्याप्त नही है बल्कि इसके लिए हमारे समाज को आगे आना होगा|”

इस कार्यक्रम में एस.ओ.सी. के अध्यक्ष के.एल. महावर. कार्यक्रम की निदेशक प्रो. प्रीति मिश्रा (संकायाध्यक्षा विधि अध्ययन विद्यापीठ), प्रो. प्रीति सक्सेना (निदेशक सी.पी.जी.एल.एस.) तकनीकी सहायक कैप्टन (डॉ) राजश्री एसोसिएट प्रो. डी.आई.टी, डॉ सूफिया अहमद एसोसिएट प्रो. डी.एल, डॉ अजय सिंह कुशवाह, विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें|