(www.arya-tv.com) इजरायल और हमास का युद्ध लगातार जारी है। इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शुक्रवार को कहा कि इस सैन्य अभियान का एक मकसद गाजा के लिए इजरायल की जिम्मेदारी खत्म करना है।
गाजा की 90 फीसदी समुद्री और भूमि सीमाओं को इजरायल नियंत्रित करता है। मिस्र से लगने वाले एक छोटे बॉर्डर को छोड़कर गाजा का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं। 2007 में हमास के गाजा पर कब्जा करने के बाद इजरायल ने इस क्षेत्र में कठोर नाकेबंदी लागू की है। आयात-निर्यात पर सख्त प्रतिबंध हैं।
इजरायल ने कहा कि उसके सैन्य अभियान का दीर्घकालिक उद्देश्य गाजा से अपने सभी संबंधों को तोड़ना है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि एक बार हमास हार गया तो इजरायल गाजा पट्टी में अपनी जीवन की जिम्मेदारी खत्म कर देगा।
इस युद्ध से पहले गाजा को ऊर्जा समेत सभी जरूरी चीजें इजरायल से मिलती रही हैं। युद्ध के बाद से इजरायल ने गाजा के लिए बिजली सप्लाई बाधित कर दी है। इस बीच इजरायली सेना की ओर से कहा गया कि यह युद्ध लंबा चलेगा।
तीन चरण में करेंगे हमला
इजरायली सेना का लक्ष्य है कि गाजा में घुसकर ऑपरेशन किया जाए। गाजा अभियान का विवरण देते हुए गैलेंट ने कहा कि हमले के तीन चरण होंगे। आक्रमण के पहले चरण में हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए चल रहा सैन्य अभियान शामिल है।
दूसरे चरण में कम तीव्रता पर ऑपरेशन शामिल होगा, जिसमें सभी आतंकियों को खत्म किया जाएगा। जबकि तीसरे चरण में गाजा पट्टी में जीवन के लिए इजरायल की जिम्मेदारी खत्म करना और इजरायली नागरिकों के लिए एक नई सुरक्षा व्यवस्था की स्थापना शामिल है।
क्या है अब तक का अपडेट
इससे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा सीमा के करीब सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘पूरा इजरायल आपके साथ है। आप हमारे दुश्मनों पर कहर बरपाएंगे और जीत हासिल करेंगे।
‘ गाजा के खिलाफ लगातार इजरायल का हमला जारी है। हमास के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मबदुह शालाबी को इजरायली रक्षा बल और नेवी ने संयुक्त अभियान में ढेर कर दिया।