(www.arya-tv.com) इंडिया एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 45 पदों पर जारी कर दिया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गए हैं।
इंडिया एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 तक रखी गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इंडिया एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी गई है।
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शैक्षिक योग्यता चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके सबमिट करें।
– अब फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।