पाकिस्तान की धरती से इजरायल को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने धमकाया, कहा- तबाह कर देंगे

# ## International

(www.arya-tv.com)  पाकिस्तान के दौरे पर गए ईरानी राष्‍ट्रपत‍ि इब्राहिम रईसी ने इजरायल को बड़ी धमकी दी है. उन्होंने कहा, अगर इजरायल ने कोई बड़ा हमला किया तो ईरान उसे तबाह कर देगा. रईसी ने यह बात लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. दरअसल, 13 अप्रैल को ईरान में इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. हालांकि, इजरायल ने सभी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया था. इसका बदला लेने के लिए इजरायल ने पिछले हफ्ते ईरान पर एयरस्ट्राइक की थी. इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर के नजदीक एक मिलिट्री ठिकाने पर हमला किया . हालांकि, ईरान ने दावा किया था कि उसने इजरायली हमले को नाकाम कर दिया और उसके ड्रोन मार गिराए थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इजरायल के हमले में ईरानी रडार साइट पूरी तरह से तबाह हो गई थी. आशंका जताई जा रही है कि इजरायल एक बार फिर ईरानी ठिकानों पर हमला कर सकता है. इसी वजह से ईरानी राष्ट्रपति ने धमकी दी है.

बोले- जाओनी शासन के पास कुछ नहीं बचेगा

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा, अगर हमला होता है तो जायोनी शासन के पास कुछ भी नहीं बचेगा. इस्लामी गणतंत्र ईरान फिलिस्तीनी प्रतिरोध का समर्थन जारी रखेगा. अगर ईरान पर इजरायल हमला करता है तो उसे तबाह कर दिया जाएगा. दरअसल, रईसी सोमवार से पाकिस्तान की 3 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने की कोशिश की है. पड़ोसी देशों ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए भी कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

हमला कर चुके हैं इजरायल और ईरान
13 अप्रैल को इजरायल पर ईरान ने मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किए थे. ईरान ने कहा था कि यह 1 अप्रैल को दमिश्क में दूतावास परिसर पर इजरायल के हमले का प्रतिशोध था, जिसमें कई राजनयिक मारे गए थे. इस हमले का बदला लेने के लिए ईरान पर एयरस्ट्राइक की गई. शुक्रवार को इस्फहान में विस्फोट की आवाज सुनी गई थी, जिसके बारे में सूत्रों ने कहा कि यह एक इजरायली हमला था, लेकिन तेहरान ने इस घटना को अधिक महत्व नहीं दिया. कहा कि उसकी जवाबी कार्रवाई की कोई योजना नहीं है, लेकिन ईरानी राष्ट्रपति के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.