(www.arya-tv.com)विकासार्थ विद्यार्थी एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के संयुत्क तत्वाधान में डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित “भूमि फेस्ट: अर्थ पार्लियामेंट और टॉक शो” के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में 30 से अधिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों ने प्रतिभाग कर अपने देश के विभिन्न पर्यावरण मुद्दों, नैतिकता और अपनी विदेशी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की ।इस सत्र में जूरी के रूप में नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.मंजुला उपाध्याय, प्रो. राणा प्रताप सिंह, डॉ. अमनदीप सिंह आदि की विशेष उपस्थित में संपन्न हुआ।
इसके उपरांत तृतीय सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. ध्रुवसेन सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन तो तबसे हो रहा है जब मनुष्य की उत्पत्ति भी नही हुई थी,लेकिन आज के दिनों में हम अपनी मूल संस्कृति और परंपराओं से दूर होते जा रहे जिसके कारण भी पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है किसी भी नियम को तो बहुमत से बदला जा सकता है लेकिन किसी भी देश की परम्पराओं को बदला बहुत आसान नहीं है।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति डॉ. संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि, अभाविप की प्रांत अध्यक्ष प्रो नीतू सिंह, मुख्यवक्ता अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, SFD के राष्ट्रीय संयोजक मयूर जवेरी , अभाविप की महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, SFD के प्रांत संयोजक शिवम मिश्रा की विशेष उपाथित में संपन्न हुआ।
सभी तीस देशों के प्रतिभागियों ने दो दिनों तक सभी सत्रों में प्रतिभाग किया, और ज्यूरी के निर्णय के अनुसार राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविधालय के आयुष सिंह को बेस्ट डेलीगेट, सेठ एम आर जयपुरिया गोमतीनगर के सार्थक मिश्र को बेस्ट कंट्री रिप्रेजेंटेटिव , बेस्ट कंट्री के रूप में जान्हवी यादव, अदिति शुक्ल, सर्वजीत शुक्ल को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया ।