- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला ‘पानी पंचायत बैठक’
(www.arya-tv.com)ग्राम पंचायत दबनपुर विकासखंड औराई जनपद संत रविदास नगर (भदोही) में कार्यरत ISA एजेंसी IIDSR द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत ”महिला पानी पंचायत” की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने की। इस बैठक में जल जनित रोग, वर्षा जल संचय, जल जांच, जल बचत, जल टैरिफ, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) में महिलाओं की भागीदारी इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सहयोग हेतु DPMU टीम से ISA/IEC समन्वयक जयप्रकाश मिश्रा व CB&T समन्वयक अजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।