मोहल्ले स्तर पर कोविड.19 के संक्रमण को रोका जाए : नगर आयुक्त

# ## Lucknow
  • मोहल्ले स्तर पर कोविड.19 के संक्रमण को रोका जाए : नगर आयुक्त
  • मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक
  • शहर के सभी जोनों में मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक हुई
  • जोन.8 में कमिश्नर,डीएम और नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी उपस्थित रहे
  • बैठक में क्षेत्रीय पार्षद,आशा बहू,सिविल डिफेन्स कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सफाई सुपरवाइजर व सफाई निरीक्षक,वार्ड स्वच्छता समिति के सदस्य तथा क्षेत्रीय कोटेदार शामिल रहे

(www.arya-tv.com)नगर निगम के जोन.8 में मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त श्री त्रिपाठी द्वारा बताया ​गया कि मोहल्ला निगरानी समिति का गठन शहर के प्रत्येक 110 वार्डो में कोविड-19 के संक्रमण को शहर के मोहल्ले स्तर में रोके जाने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे मोहल्ले स्तर पर ही इस कोरोना संक्रमण को रोका जा सके लोग जागरूक रहे। साथ ही इस समिति के बनने से किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर तुरंत ही जानकारी मिल जायेगी जिससे कि कोरोना को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद, आशा बहू, सिविल डिफेन्स कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई सुपरवाइजर व सफाई निरीक्षक, वार्ड स्वच्छता समिति के सदस्य तथा क्षेत्रीय कोटेदार शामिल रहे।

मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों के कार्य

  • प्रवासी नागरिकों के सर्विलांस: दराअसल पूरे देश के आये प्रवासी लोगों जिसमें हमारे श्रमिक वर्ग भी शामिल है,अगर वह मोहल्ले में आते हैं तो उन पर इस समिति के सदस्यों द्वारा निगरानी रखी जायेगी जिससे कि अगर किसी में कोेरोने के संक्रमण के लक्षण दिखायी देते हैं तो उसकी सूचना देनी होगी जिससे उसके संक्रमण को फैलने से रोका जायेगा।
  • होम क्वारंटाइन :होम क्वारंटाइन से तात्पर्य इस बात से हैं कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह कुछ दिन के लिए अपने घरों में ही होम क्वारंटाइन रहे वह समय पूरा होने तक बाहरी लोगों के संपर्क में न आये जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
  • आधारभूत आवश्यकताओं व सामग्री को उपलब्ध कराने:इस समिति द्वारा अगर मोहल्ले में किसी जरूरमंद को किसी भी सामग्री आदि की आवश्यकता हो तो यह समिति उसको भी जिम्मेदारी से पूरा करेगी।
  • आरोग्य सेतु ऐप : इस ऐप को अपने मोहल्ले में सभी लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराना ​जिससे कि अगर कोई पूर्व में कोरोना संक्रमण से ग्रसित रहा हो या किसी को इसके लक्षण रहे हो तो उसकी जानकारी एक दूसरे को हो सके। इस ऐप का इस कोरोना संक्रमण को रोकने में अहम रोल हो सकता है।
मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य व अन्य