भारत-अमेरिका के मधुर संबंध 21 महीने में 5 बार हुई बाइडन और मोदी की बातचीत

International

(www.arya-tv.com) 24 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्‍ट्रपति जो बाइडन आमने-सामने होंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। भारत और अमेरिका के मधुर संबंधों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में कोरोना महामारी के बावजूद दोनों देशों के शीर्ष नेता कैसे एक दूसरे के संपर्क में रहे। अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन की 2 बार वर्चुअल मीटिंग्‍स और 3 बार फोन पर वार्ता हो चुकी है। आखिर इन वार्ताओं में दोनों नेताओं ने किन व‍िषयों पर वार्ता की। क्‍या थे अहम एजेंडा।

वर्चुअल और फोन वार्ता का एजेंडा

17 नवंबर, 2020: प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन के बीच पहली वार्ता फोन पर हुई थी। इस दौरान मोदी ने बाइडन को राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह पहला संवाद था। बाइडन ने भारत के साथ मधुर संबंध कायम रखने का आश्‍वासन दिया था। बाइडन की जीत के बाद यह पहला फोन था। हालांकि, उस वक्‍त बाइडन ने राष्‍ट्रपति पद की शपथ नहीं ली थी।

08 फरवरी, 2020: प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की दोबारा फोन पर बातचीत हुई। मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट पर दी थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान कोरोना महामारी के अलावा क्षेत्रीय मुद्दों से लेकर इंडो-पैसफिक, जलवायु परिवर्तन समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की थी।। इंडो-पैसफिक क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अमेरिका ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया था। बाइडन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, इसके बाद मोदी की बाइडन से यह पहली बातचीत थी।

क्‍या है PM मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने सोमवार देर रात इस हफ्ते होने वाली मुलाकात की पुष्टि कर दी। बयान में कहा गया है कि 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति बाइडन भारत के प्रधानमंत्री को होस्ट करेंगे। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा मजबूत हों। पीएम मोदी 23 सितंबर को उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति बाइडन का साप्ताहिक कार्यक्रम भी घोषित किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात का जिक्र है।