इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित:सौरव गांगुली और जय शाह की मौजूदगी में चुनी गई टीम

Game National

(www.arya-tv.com)इंग्लैंड दौरे पर 7 इंटरनेशनल मैचों के लिए 21 सदस्यों वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। पहले की तरह टेस्ट और वनडे टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गई है। वहीं, वनडे टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी गई है। 17 साल की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को पहली बार वनडे और टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वहीं, 27 साल की स्नेह राणा की 5 साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला फरवरी 2016 में खेला था।

भारत को इंग्लैंड दौरे पर 16 जून से 15 जुलाई तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड को जगह नहीं मिली है। माना जा रहा है कि वे कोरोना से संक्रमित हैं।

वर्चुअल मीटिंग के जरिए चुनी गई टीम
सूत्रों ने बताया कि महिला टीम के चयन के लिए हुई वर्चुअल मीटिंग में चयनकर्ताओं और कोच रमेश पोवार के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद थे। एक दिन पहले ही पोवार को दोबारा कोच बनाया गया था। पिछली बार मिताली राज के साथ अनबन के कारण पोवार को पद छोड़ना पड़ा था।

2014 के बाद पहली बार टेस्ट खेलेगी टीम, सिर्फ 8 खिलाड़ियों के पास अनुभव
भारतीय महिला टीम नवंबर 2014 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। 2014 में महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उस बार भी भारतीय टीम 8 साल के बाद दो टेस्ट खेल पाई थी। यानी करीब 15 साल में भारतीय महिला टीम ने सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। जो टीम चुनी गई है उसकी सिर्फ 8 खिलाड़ियों कप्तान मिताली राज, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव और एकता बिष्ट ने ही पहले कोई टेस्ट मैच खेला है।

झारखंड की इंद्राणी रॉय पहली बार टीम में
झारखंड की विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय टीम में शामिल नया चेहरा हैं। इंद्राणी ने मार्च अप्रैल में खेले गए घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 76 की औसत और 86.52 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 456 रन बनाए थे। इंद्राणी इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज थीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक (103 नाबाद) जमाया था। वहीं, कर्नाटक के खिलाफ 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम के मुकाबले

पहला टेस्ट 16-19 जून ब्रिस्टल
पहला वनडे 27 जून ब्रिस्टल
दूसरा वनडे 20 जून टॉन्टन
तीसरा वनडे 3 जुलाई वोरेस्टर
पहला टी-20 9 जुलाई नॉर्थैम्पटन
दूसरा टी-20 11 जुलाई होव
तीसरा टी-20 15 जुलाई चेम्सफोर्ड

पांडे, बिष्ट और भाटिया की वापसी
सीम बॉलिंग ऑलराउंडर शिखा पांडे, लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट और विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया की टीम में वापसी हुई है। इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।

टेस्ट और वनडे टीमः मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।

टी-20 टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिगेज, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हर्लीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।