India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर करने का किया फैसला बल्लेबाजी

# ## Game

(www.arya-tv.com) India vs Australia के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं।

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं और डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर आउट हुए। जिन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, उस्मान ख्वाजा एक रन को मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर LBW कर दिया।

पहले तो अंपायर ने ख्वाजा को नॉटआउट करार दिया। ऐसे में डेब्यू कर रहे केएस भरत ने DRS लेने की सलाह दी। DRS का फैसला भारत के पक्ष में गया।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट के लिए सिराज और शमी को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इन दोनों ने टेस्ट मैच के पहले दिन ही अपना कमाल दिखाते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए तीन स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), 
केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मरफी और स्कॉट बोलैंड।