अभी 3 दिन रहेगा PNG का संकट:शाहगंज-दौरेठा क्षेत्र में करीब 20 हजार परिवार प्रभावित

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) शाहगंज, दौरेठा क्षेत्र में PNG की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त है। इसे ठीक होने में अभी 3 दिन का समय और लगेगा। करीब 12 कॉलोनियों में इससे गैस आपूर्ति प्रभावित रहेगी। आगरा में बालाजीपुरम, शिव विहार कॉलोनी, अलबतिया, जवाहरपुरम, दौरेठा, विजय विहार, नीलगिरी, अवधपुरी, सुभाष नगर, विनय नगर, मारुति एस्टेट, केदार नगर समेत कई कॉलोनियों में रविवार सुबह 6 बजे से आपूर्ति प्रभावित है। करीब 20 हजार परिवार इससे प्रभावित हैं। कल सुबह-शाम का नाश्ता और भोजन के लिए लोगों को इधर-उधर से इंतजाम करना पड़ा। आज सुबह भी लोग वैकल्पिक इंतजाम करने में जुटे रहे। कल पूरे दिन लोग टोल फ्री नंबर पर लगातार कॉल करते रहे लेकिन कॉल अटैंड नहीं हुआ।

शाहगंज-अलबतिया क्षेत्र
में मेन लाइन में बड़ा फॉल्ट

ग्रीन गैस कम्पनी के जीएम विनय भारद्वाज ने बताया कि शाहगंज क्षेत्र में मुख्य लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। इसे ठीक करने में अभी 3 दिन का समय लग सकता है। क्षतिग्रस्त लाइन ठीक होने के बाद ही आपूर्ति हो सकेगी। फॉल्ट बड़ा है, इसलिए इसे ठीक करने में इतना समय लगेगा।

लोगों पर बढ़ा अतिरिक्त खर्चा

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष सितम्बर में भी लोगों को कई दिन गैस आपूर्ति नहीं मिली थी। अगले 3 वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए लोगों को परेशानी से जूझना पड़ेगा। क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने पीएनजी कनेक्शन लेने के बाद एलपीजी सिलेंडर के कनेक्शन कटवा लिए हैं। इधर-उधर से एलपीजी सिलेंडर जुटाने के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है।