भारत का वेस्टइंडीज दौरा:सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम; टीम की घोषणा जल्द

# ## Game

(www.arya-tv.com) वेस्टइंडीज दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा अभी टीम के साथ इंग्लैंड में ही हैं। वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज दौरे को लेकर बात कर सकते हैं। उनसे बात करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि वेस्टइंडीज दौरे पर किन खिलाड़ियों को आराम देना है। अभी नामों का फैसला नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह, विराट कोहली, ऋषभपंत को आराम दिया जा सकता है। रोहित टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

भारत-इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई को पहला टी-20
इस बीच, कप्तान रोहित को छोड़कर भारत की लिमिडेट ओवर टीम साउथैम्पटन पहुंच गई है। जहां भारत गुरुवार (7 जुलाई) को पहले टी-20 मुकाबले के साथ इंग्लैंड दौरे के अपनी लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत करेगा। वीवीएस लक्ष्मण पहले टी-20 में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ इस मैच में टीम के साथ नहीं रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट के 2 दिन बाद ही भारत को पहला टी-20 खेलना है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह भी पहले टी-20 में नहीं खेलेंगे।

अमेरिका में भी होंगे मुकाबले
वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे। गुरुवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी। वहां पहले 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे।