India Post GDS की बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

India Post GDS की बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

Education

India Post Gds Recruitment 2019 : भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक के 10,066 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। बता दें कि अब आवेदन और उसके शुल्क भर्ती के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बता दें कि ये असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब सर्कल के लिए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने अब भी आवेदन नहीं किया है या आवेदन का शु्ल्क जमा नहीं किया है वे इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी है। साथ ही आवेदन की तिथि बढ़ाकर 22 सितंबर 2019 तक कर दी गई है।

जिन पदों पर भर्ती की तिथि बढ़ाई गई है उनके लिए जरूरी योग्यता 10वीं पास तय की गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिस सर्कल के लिए आप आवेदन करेंगे, आपको उस सर्कल की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्हीं उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें स्थानीय भाषा बोलना और लिखना अच्छे से आता हो।