LAC पर लद्दाख तक ही सीमित नहीं है चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश

International Uncategorized

(www.aryatv.com)चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पिछले दो महीनों में कई बार वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का उल्लंघन किया है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड के कई स्थानों पर सीमा समझौते का उल्लंघन किया है। एक अधिकारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर यह जानकारी दी है।चीन का यह उल्लंघन केवल पूर्वी लद्दाख तक ही सीमित नहीं था। अधिकारियों और रिपोर्ट्स से पता चलता है चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर 40 किमी तक घुस आए थे, जिन्हें बाद में भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया।

अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय सैनिकों के द्वारा LAC को पार करने के चीनी दावों पर भी विश्वास है। वे बड़ी चीनी रणनीति की ओर भी इशारा करते हैं। अधिकारियों का कहना है कि लगभग 3,500 किमी लंबी सीमा पर गतिविधियों में इजाफा हुआ है। भारतीय जवान किसी भी परिस्थिति ससे निपटने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच चार महीने से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों के सैनिकों की जान गई है। 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान में एक कमांडिंग ऑफिसर सहित कम से कम 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे। साथ ही चीन के भी 40 से अधिक जवानों की मौत हो गई थी।

एक खुफिया अधिकारी के अनुसार, जिनका नाम नहीं दिया जा सकता है क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है, पीएलए ने जुलाई में दो बार अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश किया। उनके अनुसार, चीनी सैनिकों ने जिला अंजाव में भारतीय क्षेत्र के अंदर कम से कम 26 किमी की दूरी तय की और बाहर निकलने से पहले तीन से चार दिनों के लिए डेरा जमाए रखा। इसके अलावा पीएलए ने अरुणाचल के हैडिग्रा दर्रा से होकर 40 किमी की दूरी तय की।