भारत में होता है हालीवुड या बालीवुड स्टार जैसा व्यवहार, जानिए किसने कहा

Game

(www.arya-tv.com) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत में खेलने को लेकर अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि यहां खेलने पर ‘फिल्मी सितारे’ जैसे अनुभव होता था। 38 वर्षीय स्टेन ने भारत में काफी अंतरराष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट खेला है। उन्होंने 2019 में विराट कोहली की अगुवाई वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अपना आखिरी आइपीएल (IPL) मैच खेला।

साक्रिकेटमेग.काम के साथ एक इंटरव्यू में, दक्षिण अफ्रीकी ने कहा, ‘भारत में राक स्टार की तरह महसूस होता है। आपके साथ हालीवुड या बालीवुड स्टार की तरह व्यवहार होता है। क्रिकेट के लोग वहां पागल हैं। आप हवाई अड्डे पर जाते हैं और लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। आप अभ्यास करने जाते हैं और वहां 10 हजार लोग आपको देख रहे होते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा अनुभव दोबारा मिलेगा।’

स्टेन को उनकी स्विंग लेती गेंदों और सटीक यार्कर के लिए पहचाना जाता था

बता दें कि अपने प्रशंसकों के बीच स्टेन गन के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उनके शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया, जिसमें उन्होंने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी। स्टेन को उनकी स्विंग लेती गेंदों और सटीक यार्कर के लिए पहचाना जाता था। स्टेन ने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले। स्टेन के नाम 439 टेस्ट विकेट, 196 वनडे विकेट और 64 टी-20 विकेट हैं। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टेन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था।