IND vs WI: वेस्टइंडीज़ से हार के बाद राहुल द्रविड़ पर भड़के फैंस, ट्विटर पर चला हेड कोच को बर्खास्त करने का ट्रेंड

# ## Game

(www.arya-tv.com) वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में इंडिया की ओर से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. शाई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज़ ने पहले वनडे में हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में बाज़ी मारी. मैच में भारत की हार के बाद फैंस टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से काफी नाराज़ दिखाई दिए.

इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया की ओर से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. भारत की ओर से इशान किशन से सबसे ज़्यादा 55 रन बनाए. वहीं विंडीज टीम के गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने 3-3 विकेट लेकर टीम के लिए जीत आसान की.

भारतीय टीम ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था. डबल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद फैंस का गुस्सा शांत नहीं हो पाया था कि फैंस को एक और करारी हार देखने को मिली. वहीं वर्ल्ड कप 2023 शुरु होने में कुछ महीने ही बाकी हैं और वनडे में ऐसी करारी हार के बाद फैंस हेड कोच राहुड़ द्रविड़ पर भड़कते हुए दिखाई दिए.

फैंस ने ट्विटर पर भारतीय हेड कोच को बर्खास्त (Sack Dravid) करने का ट्रेंड चला दिया. एक यूज़र ने हेड कोच को बर्खास्त करने की मांग करते हुए लिखा, “अपनी तरह ही टीम को डिफेंसिव बना दिया हैं. आपको मैक्कुलम और शास्त्री से सीखना चाहिए. इसी तरह फैंस ने राहुल द्रविड़ पर अपनी भड़ास निकालते हुए रिएक्शन दिए.

रोहित और कोहली को बाहर करने पर द्रविड़ ने दिया जवाब

मैच के बाद राहुल द्रविड़ से रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर करने पर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी चोटिल हैं उसके चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट एशिया कप 2023 से पहले बाकी खिलाड़ियों को आज़माना चहाता है.